ब्रिक्स सदस्य देशों, बेल्जियम और यूरोपीय संघ के विद्वानों ने संगोष्ठी में ब्रिक्स व यूरोप के बीच सहयोग पर विचारों का आदान प्रदान किया ।
अभी हाल में संपन्न ब्रिक्स नेताओं की श्यामन शिखर वार्ता एक बार फिर भूमंडलीय आर्थिक वृद्धि के संवर्द्धन के लिए चीन द्वारा किया गया प्रयास जाहिर हुआ है।
ब्रिक्स देशों के नेताओं की 9वीं शिखर वार्ता और नवोदित बाज़ार देश एवं विकासशील देशों के बीच वार्ता सम्मेलन श्यामन में सफलतापूर्वक आयोजित हुई।
विदेशों में चीनी प्रवासियों के मीडिया ने अभी समाप्त हुए श्यामन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की रिपोर्टिंग करते समय कहा कि ब्रिक्स सहयोग से विश्व आर्थिक विकास में शक्ति डाली जाएगी ।
चीनी स्टेट काउंसिलर यांग चेछी ने 6 सितंबर को पेइचिंग में मीडिया को इन्टरव्यू देते हुए ब्रिक्स देशों के नेताओं की नौवीं भेंट वार्ता और नवोदित बाजार वाले देशों व विकासशील देशों के बीच वार्ता में प्राप्त उपलब्धियों का परिचय दिया।