11 अप्रैल को चीनी केंद्रीय बैंक के महानिदेशक यी कांग ने बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन के दौरान चीनी वित्तीय उद्योग के खुलेपन के विस्तार के 10 से ज्यादा ठोस कदम और समय सूची घोषित किये ।
बोआओ एशिया मंच के दौरान कुछ शाखा मंच में“भविष्य”को थीम बनाकर देसी-विदेशी प्रतिनिधियों ने यातायात, उत्पादन और तकनीक के विकास पर विचार विमर्श किया और कल्पना की।
बोआओ एशिया मंच का 2018 वार्षिक सम्मेलन 11 अप्रैल को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ में संपन्न हुआ। 63 देशों और क्षेत्रों से आए 2 हज़ार से अधिक प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया और विचारों का आदान-प्रदान किया।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 11 अप्रैल को हाएनान प्रांत के बोआओ राज्य गेस्ट हाउस में बोआओ एशिया मंच के वर्तमान निदेशकों और नियुक्त निदेशकों से भेंट की।
10 अप्रैल को चीन के हाएनान प्रांत के बोआओ में आयोजित 2018 बोआओ एशिया मंच के उद्घाटन समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस मंच पर भाषण दिया।
2018 बोआओ एशिया मंच 10 अप्रैल से चीन के हाएनान प्रांत के बोआओ में चल रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।
भारत के आदित्य बिड़ला ग्रुप के मुख्य अर्थशास्त्री अजित राणाडे ने 10 अप्रैल को कहा कि इस वर्ष चीन में सुधार और खुलेपन की 40वीं वर्षगांठ है, चीन के और अधिक सुधार और खुलेपन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा और वैश्विक विकास की वृद्धि में नई जीवन शक्ति संचार होगी।
11 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाईनान प्रांत के बोआओ में बोआओ एशिया मंच में भाग लेने वाले देसी विदेशी उद्यमियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।उन्होंने बल देते हुए कहा कि हम चीनी अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर आशावान हैं।
बोआओ एशिया मंच का 2018 वार्षिक सम्मेलन हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन के उपस्थितों ने एशियाई आर्थिक एकीकरण के मुद्दे पर बड़ा ध्यान दिया।
वांग यी ने कहा कि बोआओ एशिया मंच को जरूर सफलता मिलेगी, क्योंकि चीन को सफलता मिलेगी और एशिया को भी सफलता मिलेगी। भू-मंडलीकरण का समर्थन करने वाले देशों को अवश्य ही सफलता मिलेगी।
बोआओ एशिया मंच के 2018 वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के आयोजन के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 10 अप्रैल को दोपहर बाद हाईनान के बोआओ में कुछ विदेशी राजनेताओं से मुलाकात की।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 10 अप्रैल को हैनान प्रांत के बाआओ राज्य गेस्ट हाउस में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से भेंट की।