चाओ लची
चाओ लची, पुरुष, हान जाति
चाओ लची का जन्म मार्च, वर्ष 1957 में शानशी प्रांत के शीआन में हुआ। उन्होंने सितंबर, वर्ष 1974 में नौकरी करनी शुरू की और जुलाई, वर्ष 1975 में सीपीसी के सदस्य बने। केंद्रीय पार्टी स्कूल में मास्टर डिग्री हासिल की।
वर्तमान में वे सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य, सीपीसी केन्द्रीय कमेटी की अनुशासन जांच कमेटी के सचिव, और सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संगठन विभाग के प्रमुख हैं।
कॉमरेड चाओ लची का संक्षिप्त जीवन विवरण :
1974—1975 छिंगहाई प्रांत की कुइदे कांउटी में हतोंग जिले के कोंगपा ब्रिगेड के शिक्षित युवा
1975—1977 छिंगहाई प्रांत के वाणिज्य विभाग के संवाददाता
1977—1980 पेइचिंग विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में दर्शनशास्त्र का अध्ययन
1980—1982 छिंगहाई प्रांत के वाणिज्य ब्यूरो में राजनीतिक विभाग के प्रशासनिक सचिव, प्रांतीय वाणिज्य स्कूल के शिक्षक, स्कूल के सीवाईएल (कम्युनिस्ट यूथ लीग) कमेटी के सचिव
1982—1983 छिंगहाई प्रांत के वाणिज्य स्कूल में शिक्षण मामला विभाग के उप प्रमुख
1983—1984 छिंगहाई प्रांत के वाणिज्य ब्यूरो के राजनीतिक विभाग के उप प्रमुख, ब्यूरो की सीवाईएल कमेटी के सचिव
1984—1986 छिंगहाई प्रांत की हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक और रासायनिक उत्पाद कंपनी में सीपीसी कमेटी के सचिव, और प्रबंधक
1986—1991 छिंगहाई प्रांत के वाणिज्य ब्यूरो के उप प्रमुख, सीपीसी कमेटी के उप सचिव
1991—1993 छिंगहाई प्रांत के वाणिज्य ब्यूरो के प्रमुख, सीपीसी कमेटी के सचिव (इसके साथ ही अप्रैल, वर्ष 1992 में छिंगहाई प्रांत के आपूर्ति और मार्केटिंग सहकारी के प्रधान)
1993—1994 छिंगहाई प्रांत के गवर्नर के सहायक, प्रांतीय वित्त विभाग के प्रधान, और सीपीसी कमेटी के सचिव
1994—1995 छिंगहाई प्रांत के उप गवर्नर और वित्त विभाग के प्रमुख, सीपीसी कमेटी के सचिव
1995—1997 छिंगहाई प्रांत के उप गवर्नर
1997 छिंगहाई प्रांत के उप गवर्नर, सीपीसी शीनिंग म्युनिसिपल कमेटी के सचिव
1997—1999 सीपीसी छिंगहाई प्रांतीय कमेटी के उप सचिव, सीपीसी शीनिंग म्युनिसिपल कमेटी के सचिव
(वर्ष 1996 से 1998 तक चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के अधीन ग्रेजुएट स्कूल में मौद्रिक बैंकिंग का अध्ययन किया, सितंबर वर्ष 1998 से जनवरी 1999 तक केंद्रीय पार्टी स्कूल में प्रांतीय और मंत्री स्तरीय अधिकारियों की कक्षा में पढ़ाई की)
1999—2000 सीपीसी छिंगहाई प्रांतीय कमेटी के उप सचिव, कार्यवाहक गवर्नर
2000—2003 सीपीसी छिंगहाई प्रांतीय कमेटी के उप सचिव, गवर्नर
2003—2003 सीपीसी छिंगहाई प्रांतीय कमेटी के सचिव, गवर्नर
2003—2004 सीपीसी छिंगहाई प्रांतीय कमेटी के सचिव
2004—2007 सीपीसी छिंगहाई प्रांतीय कमेटी के सचिव, छिंगहाई प्रांतीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के प्रधान
(नौकरी करते हुए वर्ष 2002 से 2005 तक केंद्रीय पार्टी स्कूल में राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया)
2007—2008 सीपीसी शानशी प्रांतीय कमेटी के सचिव
2008—2012 सीपीसी शानशी प्रांतीय कमेटी के सचिव, शानशी प्रांतीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के प्रधान
2012—2017 सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, सीपीसी केंद्रीय कमेटी के सचिवालय के सचिव, सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संगठन विभाग के प्रमुख
2017— अब तक सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य, सीपीसी केंद्रीय कमेटी की अनुशासन जांच कमेटी के सचिव, सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संगठन विभाग के प्रमुख
सीपीसी की 16वीं से 19वीं केंद्रीय कमेटी के सदस्य, सीपीसी 18वीं केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, सीपीसी केंद्रीय कमेटी के सचिवालय के सचिव, सीपीसी 19वीं केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो और उसकी स्थाई कमेटी के सदस्य, सीपीसी 19वीं केंद्रीय कमेटी की अनुशासन जांच कमेटी और उसकी स्थाई कमेटी के सदस्य और सचिव।