नागरिक आय व खर्चा
2017-08-15 14:35:47
पिछले 20 सालों के आर्थिक प्रगित की बदौलत , चीनी नागरिकों के जीवन में भारी सुधार आया है, व्यक्तिगत समंपत्ति लगातार बढ़ने लगी है। निजी मकान, कार, कम्पयूटर, सिक्यूरिटरी बांड व विदेशों में यात्रा करना आदि वर्तमान चीनी नागरिकों के जीवन की उपभोक्ता का मुख्य मुददा बनता जा रहा है।
इन सालों में किसानों की औसत आमदनी 1978 के 134 य्वेन से बढ़कर 2002 के 2476 य्वेन तक जा पहुंची है। शहरी निवासियों की औसत आमदनी पहले के 343 से बढ़कर 7703 तक पहुंच गई है।
2003 में किसानों की औसत वार्षिक आमदनी 2622 रही , वास्तविक वृद्धि 4.3 प्रतिशत रही और शहरों की आमदनी में 37.1 प्रतिशत की बढ़ातरी हुई ।
चीनी नागरिकों के मुख्य खर्चों में मकान, यातायात व सूचना प्रसार , चिकित्सा व स्वस्थ्य , मनोरंजन व शिक्षा तथा खेल व पर्यटन आदि क्षेत्रों का अनुपात दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।