Web  hindi.cri.cn
13-12-14
2013-12-15 17:45:15
आज की यात्रा का दिन मेरे लिए विशेष रूचिकर था ,क्योंकि इस ज्ञान प्रतियोगिता के दर्शनीय स्थलों में से एक निंग शा यानी निंग की यात्रा करने की .सबह हमारी टीम लगभग 11 बजे निंग की राजधानी इन छ्वांग के लिए रवाना हुई ,जिस में मेरे अलावा सिनेगल और स्पेन के विजेता मित्र भी थे ।एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से कुछ समय पहले मैं ने सोचा एक फोटो खींच लूं ,जैसे ही कैमरा निकाला ,तो उस की बैटरी नदारद थी ।मुझे याद आया कि सुरक्षा जांच के दौरान मेरा कैमरा गिर गया था ,मैं वेइ तुंग जी के साथ सुरक्षा जांच स्थल पर गये ।सुरक्षाकर्मियों ने पूरी मदद की और मेरी बैटरी ढूंढ निकाली ।मेरी जान में जान आयी ।अगर ऐसा न होता ,तो मैं चीन की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने से वंचित रह जाता ।

इन छ्वांग पहुंचने के बाद येलो रिवर के किनारे स्थित एक मुस्लिम रेस्तरां में हम ने दोपहर का भोज लिया ।येलो रिवर की स्वादिष्ट मछलियों से तैयार पकवानों का आनंद लिया ।फिर हमारा ग्रुप चीन के तीस हजार वर्ष पुराने पुरातात्विक स्थल की ओर बढ चला ।श्वे तोंग गो नामक संग्रहालय में जाकर मैं ने देखा न केवल यहां प्राचीनतम मानवीय अवशेषों को देखा ,बल्कि एक आधुनिक वीडियो भी देखा ,जिस में प्राचीन काल के दृश्यों को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से प्रदर्शित किया गया था ।मुझे वहां भूकंप जैसे झटके भी महसूस हुए ,जो इस आधुनिक तकनीक का हिस्सा थे ।इस के बाद मिंग राजवंश में निर्मित एक बडी दीवार देखी ,जो उस समय सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जाती थी ।हमें मिंग शासनकाल में ही निर्मित एक गुफा भी देखने को मिली ,जो लगभग 12 सौ मीटर लंबी जमीन के अंदर बनी हुई थी ,जहां पर सैनिक अपनी रक्षा करते थे ।इस सुरंग में खाने बनाने का चूल्हा ,अस्त्र शस्त्र भी देखने को मिले ।ऐसा प्रतीत हुआ कि प्राचीन चीन में भी सुरक्षा के प्रति राजवंश काफी सजग थे ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040