Web  hindi.cri.cn
मेरी चीनी कहानी लेखन प्रतियोगता(मितुल कंसल,हरियाणा)
2013-09-16 10:39:47
मुझे चीन की यात्रा करने का अभी तक कोई अवसर नहीं मिला है ,फिर भी जो कुछ भी जानकारी मुझे "चीन रेडियो इंटरनॅशनल" के प्रोग्रामों से मिली है उसके आधार पर ये अपना लेख लिख रहा हूँ | CRI का नियमित श्रोता बनने से पहले मेरीजानकारी बहुत ही कम थी | पहले जब चीन या चीनी लोगो का नाम सुनता था तब मुझे बहुत ही डर लगता था | मैं रेडियो चीन का बहुत ही आभारी हूँ जिसकी वजह से मुझे ये मालूम हुआ की चीनी लोग शांति- प्रिय और प्रेम- प्रिय लोग हैं औरमिलनसार भी |

चीन एक विशाल देश है, जिसमे 56 जातियों के लोग सदभावना पूर्ण रूप से रहते है \ सभी चीन के लोग चाहे वो बहुसंख्यक हैं या फिर अल्पसंख्यक अपनी-अपनी खुशियाँ आपनी-अपनी परंपराओं, रीति-रिवाजों के मुताबिक मनाते है |उधहारणतया,तिब्बती लोग अपने पंचांग के अनुसार तिब्बती शैली में नव वर्ष के आगमन का स्वागत करते है |

मेरे ख़याल में चीन के बारे में मेरी जानकारी बहुत ही कम है, और जानकारी प्राप्त करने के रास्ते भी ज़्यादा नहीं है | मेरे विचार में चीनी लोग बहूत ही मेहमान-नवाज़ है,और बाहरी दूनिया से संपर्क बनाना चाहते है, परंतु दू:ख की बात है कीदोनो पक्षो के बीच आवागमन तथा आदान-प्रदान के मौके बहुत ही कूम है. प्राचीनकाल में बौध भिक्षु हावेनसान ने दो महान काम किए थे,जिन पर सभी चीनी लोग बहुत ही गर्व करते है.पहला काम यह काम था जब वो नालंदा विषावविद्यालया आए थेऔर वहाँ पर पाँच-परिषद आयोजित की थी | दूसरा काम यह है उन्होने चीन वापस आकर महान तंग राजवंश के पश्चिम क्षेत्र की यात्रा वितरांत एक पुस्तक की रचना की थी. इस पुस्तक में उस समय के भारत के इतिहास, परंपराएँ,रीति-रेवाज़ोआदि के बारे विस्तार से जानकारी दी गई है. यह एक महान काम था जिस पर चीन के लोग बहूत ही गर्व करते है.

रेडियो चीन के प्रोग्रामों से मालूम हुआ है की चीन के लोग बहूत ही मेहनती हैं और काम करते हैं | चीन की तेज प्रगति के बारे में सुनकर हैरानी होती है, ख़ासतौर पर चीन के शहरों और गाँवो में समान रूप से विकास होना. चीन ने विकासशील देशों के सामने एक अच्च्छा उद्धारण पेश किया है.रेडियो चीन से मैने यह भी जाना की चीन का रख-रखाव और सॉफ-सफाई करने का प्रबंधन भारत के प्रभंधन से कई गूना बेहतर है.चीन का पब्लिक यातायात भारत से कई गूना बढ़िया है.बहूत ही कठिन हालातों में चीन ने नव-चीन का निर्माण शुरू करके अंतरराष्ट्रिय क्षेत्र में भी अत्यंत महत्वपूरण भूमिका अदा की | चीन और भारत ने अनेक महत्वपूरण दस्तावेज़ो पर हस्ताक्षर किए है जो दोनो देशो की मैत्री की तथा युद्ध के खिलाफ और अधिक स्थाई शांति के पक्ष में उनकी परस्पर समझदारी की पुष्टि करता है. भारत के साथ मैत्री संबंध चीनी जनता को बहूत प्रिय है और लोग उसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है. मुझे किसी चीनी यात्री ने अपनी भारत यात्रा के दौरान नयी दिल्ली कहा था की हम लोग अपने दोनो महान राष्ट्रो के ऐतिहासिक और आत्मिक संबंध को प्रिय मानते है. हम लोग दूनिया के सभी देशो और जनगण के बीच ऐसे संबंधो की स्थापना का समर्थन करते है की शत्रुता का स्थान अंतिम रूप में और सदा के लिए पारस्परिक सदभावना ले तथा प्रतेक राष्ट्र को अपने भविष्य के बारे में खूद ही निर्णय करने और अपने विकास के मार्ग को खूद चुनने के अधिकार का सम्मान किया जाए. चीन की विदेश नीति में भारत का विशेष स्थान है, क्यूंकी भारत एक प्रमूख विश्व शक्ति है, जो की चीन का घनिष्ठ पड़ोसी भी है. वर्तमान विश्व में चीन और भारत की भूमिका का बहूत ही मेहत्व है |

रेडियो चीन के अनुसार,यह बहूत ही खुशी की बात है की आज चीन के कई विश्वविद्यालय में हिन्दी भाषा को लिखाया,पदाया और सिखाया जाता है. मेरे विचार में चीनी सरकार का यह कदम बहूत ही अच्च्छा है. यदि आप दूसरी संस्कृति जानना चाहतेहै,यदि आप दूसरे लोगो को समझना चाहते है,तो एक दूसरे की भाषा को समझना अत्यंत ज़रूरी है. तो यह जो भाषा सीखना है,वो ज़्यादा सहज हो, क्यूंकी भाषा समझने में जो कठिनाइया आती है ,उनसब को दूर करके हम लोगो के और करीब जासकते है.

चीन एक बहूत ही सुंदर देश है मैने चीन की दीवार के चित्रों का अवलोकन किया है, धरती पर मानव दवारा बनाए गये इस महान निर्माण को देख कर मुझे बहूत ही हैरानी होती है. मेने रेडियो चीन के कार्यकारमो के ज़रिए यह भी जाना है की चीनीलोग आमतौर पर माँसाहारी है वह सब्जी के साथ माँस खाते है.चीन के लोग चोपस्टिक का प्रयोग करते है.चीनी लोगों का यह विश्वाश है की चोपस्टिक का प्रयोग करने से अपनी बुद्धि बढ़ाने में लाभ प्राप्त होता है. चोपस्टिक चीनी वयंजन संस्कृति काविशेष अलंकरण भी है. मेने अपने एक रिश्तेदार के पास चोपस्टिक देखी है जो देखने में बहूत ही सुंदर है, उनपर सुंदर चित्र और बेल बूटे खुदे हुए हैं और वो चाँदी,लकड़ी बाँस ,प्लास्टिक के बने हैं.

आज से 2000 साल पहले भारत से बौद्ध धर्म चीन पहुँचा,चीन में बौद्ध धर्म का बहूत ही विकास हुवा. बौद्ध धर्म में तिब्बत का एक विशेष स्थान है.आज के चीनी तिब्बत में सरकार ने काफ़ी महेत्वपूर्ण कार्य किया है. वहाँ के लोगो का जीवन स्तर बढ़ा है,लोग आर्थिक रूप से सम्रिध हो रहे है, लोगों के निरोगी जीवन के लिए हस्पताल खोले जा रहें हैं,नये शिक्षा संस्थान खोले जा रहें हैं, जनजीवन खुशहाल है इस के लिए चीनी सरकार बधाई की पात्र है. मेरी तिब्बत की यात्रा करने कीबहूत ही इच्छा है ताकि मैं वहाँ जाकर कुदरत के नज़ारों का आनंद ले सकूँ, पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के साक्षात दर्शन कर के अपने जीवन को संवार सकूँ क्यूंकी यह दोनो स्थल हिंदू लोगो के लिए बहूत ही पवित्र और आस्थादायक हैं |

चीन में एक कहावत है की सूनने से देखना अधिक विश्वसनिए होता है. अगर चीन की संस्कृति वा रीति-रेवाज़ो से रूबरू होना और अनावश्यक ग़लतफेमियों और मनमुटाओं को मिटाना है तो खूद उसकी ज़मीन पर कदम रख कर अपनीआँखों से देखना चाहिए. आख़िर में मैं रेडियो चीन का दिल से आभार प्रकट करता हूँ की इसके ज्ञांवर्धक प्रोग्रामों और वेब साइट की वजह से चीन के बारे में गहन जानकारी मिली है. मेरा ऐसा मानना है की रेडियो चीन न केवल भारतीयों को चीनी लोगोसे जोड़ने का पर्यास करता है अपितू चीनी लोगो को भारतीयो लोगों से जोड़ने की दिशा में भी काम करता है. इस रेडियो के माध्यम से चीन के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक ढाँचे को भली-भाँति समझा जा सकता है |

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040