चीनी राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सभा और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के वार्षिक सम्मेलन देशी विदेशी मीडिया को आकर्षित कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च के दोपहर को 12 बजे तक कुल 3 हज़ार से अधिक देशी विदेशी संवाददाताओं ने इन दो सम्मेलनों को कवर करने के लिए नामांकन किया है। इनमें से लगभग 9 सौ विदेशी संवाददाता है, जबकि 6 सौ से अधिक हांगकांग, मकाओ, और थाइवान से आए हैं।
बताया जाता है कि इस साल पश्चिम देशों के संवाददाताओं की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई। जापान और अमेरिका दोनों देशों से अलग अगल तौर पर 200 से अधिक संवाददाता आए। नवोदित आर्थिक व्यवस्थाएं भी चीन के इन दो अहम सम्मेलनों पर ध्यान देती हैं। रूस, भारत, ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों से भी अनेक संवाददाता आए हैं।
(दिनेश)