Web  hindi.cri.cn
भोजन से जुड़े हुए रीति-रिवाज़
2013-12-12 15:58:02

दोस्तों, चलते-चलते अब मैं आपको ऐसी कुछ बातें बताने जा रहा हूँ, जो चीन में भोज के टेबल पर बिल्कुल नही करना चाहिए। यदि आप किसी चीनी के घर मेहमान बनकर जाते है, तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

1 पहला, चॉपस्टिक को चावल के कटोरे में कभी भी न गाड़े, या खडा करें, बल्कि उसको पकवान या अन्य प्लेट पर सपाट करके रखिए। विदेशी लोग अक्सर ऐसी गलती कर जाते है। इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह समझा जाता है कि कोई मर गया है, और उसकी आत्मा की शांति के लिए चावल या रेत से भरे कटोरे में अगरबत्ती की दो छड़ों को जलाया गया है। यह बहुत जरूरी है कि किसी के घर जाते है, तो ऐसा न करे। यह उनके लिए अशुभ संकेत माना जाता है।

2. दूसरा, चाय की केतली का मुँह किसी की तरफ नही होना चाहिए। यदि चाय की केतली का मुँह किसी की तरफ होता है, तो इसे असभ्य माना जाता है। केतली का मुँह हमेशा उधर होना चाहिए, जहां कोई भी न बैठा हो।

3. तीसरा, अपने चॉपस्टिक से अपनी प्लेट या कटोरे को नही बजाना चाहिए। इसे असभ्य और गंवारपना समझा जाता है। भिखारी ही अपने चॉपस्टिक से अपने कटोरे को बजाते है। यदि आप किसी के घर में होते हो, और ऐसा करते है, तो खाना बनाने वाले का अपमान होगा। इसलिए कभी भी चॉपस्टिक और प्लेट या कटोरे के साथ नही खेलना चाहिए।


1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040