लाम्पेदूजा द्वीप इटली के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित है ,जो ट्यूनिशिया के समुद्री तट से सिर्फ 113 किलोमीटर है ।इस भौगिलिक स्थिति से वह अवैध प्रवासियों के लिए इटली की मुख्य भूमि और अन्य यूरोपीय देश जाने वाला मुख्य ट्रांजिट केंद्र बना है। वे सोचते हैं कि यहां राजनीतिक शरण मांगने के बाद वे यूरोप जाकर काम कर सकेंगे। प्रवासी नीति पर यूरोप की अस्पष्ट नीति के कारण बडी संख्या में अफ्रीकी शरणार्थियों को कानूनी हैसियत प्राप्त है और नौकरी भी मिली ।उनके सफल अनुभवों से अधिक से अधिक गरीब अफ्रीकी ऐसा कर रहे है। जिनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामला उच्चायुक्त कार्यालय के आंकडों के मुताबिक वर्ष 2012 में इटली पहुंचे अवैध प्रवासियों की संख्या 13 हजार 200 है । इस साल के पहले 6 महीनों में कुल 8400 गैर प्रवासी इटली व माल्टा पहुंचे ।
इटली की सरकार ने चार अक्टूबर को राष्ट्रीय शोक मनाने की घोषणा की है ।