इटली के राष्ट्रपति नापोलिटानो ने राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जारी एक वक्तव्य में कहा कि यूरोपीय संघ को अवैध प्रवासी समस्या पर जल्दी से कदम उठाने चाहिए ।वक्तव्य में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और यूरोपीय संघ के लिए फैसला कर कदम उठाने का वक्त आ गया है । गैरकानूनी प्रवासन का अवरोध चेन काटने के लिए प्रवासियों के आने वाले देशों के साथ सहयोग किया जाना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।
इटली के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री एंगेलिनो एल्फानो ने बचाव स्थल पर बताया कि प्रवासी मुद्दा न सिर्फ इटली का मामला है ,बल्कि पूरे यूरोप को मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए।