नाव डूबने के बाद इटली के संबंधित विभाग ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया ।इटली के तट रक्षक दस्ते ने समुद्र में डूबने वाले लोगों को बचाने और मरे हुए लोगों के शब बरामद करने के लिए जहाज भेजा ।इसके साथ ही लाम्पेदूजा के मछुआरों ने बचाव कार्य में भी हिस्सा लिया ।इधर कुछ दिनों से लाम्पेदूजा द्वीप शरणार्थी केंद्र बना हुआ है ।बचाये गये लोगों को खुले जहाज भंडारण में ठहरना पडा और बरामद हुए शवों का अंतिम संस्कार आदि भी एक चुनौती है।