यह नाव लीबिया के तट से रवाना हुआ ,जिस पर अधिकांश यात्री सोमालिया औऱ इरिट्रिया के थे ।इटली के लाम्पेदूजा द्वीप से सिर्फ 0.6 सी माइल दूर पर इस नाव का इंजन खराब हो गया। इसके बाद नाव में पानी भरने लगा और ईंधन भी लीक हो गया। क्योंकि नाव पर बचाव के लिए दूर संचार उपकरण नहीं थे ,किसी ने रजाई को आग लगाई ताकि द्वीप पर स्थानीय नागरिक व आने जाने वाले अन्य जहाजों की नजर उन पर पड़े। पर आग फैलने से नाव पर सवार यात्री नाव के एक ही हिस्से में इकट्ठे हो गये और नाव पलट गई। इसमें सौ से ज्यादा लोग डूब कर मर गये ।