पाकिस्तान भारत विरोधी सभी गतिविधियां बंद करेः मनमोहन सिंह
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को भव्य समारोह आयोजित किया गया।
भारत के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 15 अगस्त को नई दिल्ली में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह अपनी जमीन पर भारत विरोधी सभी हरकतों को बन्द करे। पाकिस्तान के समाचार-पत्र `डोन न्यूज` ने इस की रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट के अनुसार मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस मनाने के आयोजन में यह भी कहा कि भारत हमेशा से अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती को आगे बढाने का प्रयास करता रहा है। लेकिन भारत-पाक रिश्तों को मजबूत बनाना इस बात पर निर्भत करता है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर भारत विरोधी सभी हरकतों को बन्द करेगा। 14 तारीख को पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ़ ने अपील की कि भारत और पाकिस्तान दोनों संमय बरते और मुठभेड़ के समाधान के लिए शांतिपूर्ण वार्ता करे।
सूत्रों के अनुसार पिछले हफ्ते कश्मीर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय और पाक सेनाओं के बीच फायरिंग हुई थी। तब से अब तक दोनों पक्षों के बीच छिट-पुट मुठभेड़ें हो चुकी हैं।