स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राष्ट्र को संदेश
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को भव्य समारोह आयोजित किया गया।
15 अगस्त को भारत ने अपना 67वें स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र के नाम एक भाषण दिया और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से भारत के सामाजिक विकास और लोकतंत्र पर ध्यान देने की अपील की।
अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों की चर्चा करते हुए मुखर्जी ने विभिन्न भारतीय राजनीतिक दलों से लोकतांत्रिक चुनाव से एक स्थिर सरकार के गठन की अपील की ताकि भविष्य में भारत के सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक विकास की गारंटी दी जा सके।
अपने भाषण में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्तमान भारत में भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार भारत के लिये बड़ा खतरा बना हुआ है और मूल्यवान संसाधनों का सही तरीके से दोहन नहीं हो रहा है।
भाषण में मुखर्जी ने जनता से एक आधुनिक और लोकतांत्रिक देश की स्थापना करने की अपील की। लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत अपनी सुरक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाएगा।