स्थानीय पुलिस स्टेशन के निदेशक इमरान शौकत के अनुसार आत्मघाती हमलावर और उसके सहयोगियों ने बिलाल शेख की बुलेट प्रूफ़ गाड़ी का पीछा कर रहे थे, जब बिलाल शेख गाड़ी से निकलकर बाज़ार में गए थे, तब आत्मघाती हमलावर ने तेज़ी से उनके पास पहुंचकर अपने कपड़े में रखे बम को उड़ा दिया। मौके पर ही बिलाल शेख और आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई। पास में बुलेट प्रूफ़ गाड़ी और कई दुकानों को भी इस धमाके से नुकसान पहुंचा।
फिलहाल जांच का काम अभी जारी है। किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति असिफ़ अली जरदारी और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
(रमेश)