इराकी पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि सुरक्षा बलों पर भीषण आतंकी हमले की घटना बगदाद से 200 किलोमीटर उत्तर में हुई। कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने तेल की रक्षा करनेवाले सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं इस हादसे में 11 पुलिसकर्मी मारे गए।
सुरक्षा बलों के खिलाफ़ हमले के अलावा आतंकवादियों ने उत्तर-पूर्वी बगदाद के मउदादियाह शहर, उत्तरी इराक के सलाहुद्दीन प्रांत और नीनवेह प्रांत की राजधानी मोसुल में आम लोगों पर हमला किया गया, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई।
फिलहाल अभी तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने उक्त हमले का जिम्मेदार उठाने का दावा नहीं किया।
(हैया)