मिस्र में राजनीतिक अस्थिरता के चलते अनेक क्षेत्रों में हिंसक झड़पें हुई हैं। 5 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति मुर्सी के हजारों की संख्या में समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए। काहिरा और एलेज़ान्ड्रिया आदि बड़े शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुसिल के बीच झड़पें हुईं। अब तक कम से कम 24 व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य 1000 से अधिक लोग घायल हुए।