आशियान अलग-अलग तौर पर चीन, जापान, भारत, कनाडा, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, अमरीका, न्यूजीलैंड, यूरोपीय संघ और रूस आदि दस वार्ताकारों के साथ विदेश मंत्री स्तरीय सभा का आयोजन करेगा। 2 जुलाई की शाम को आशियान के वर्तमान अध्यक्ष-देश ब्रूनेई के विदेश और व्यापार मंत्री प्रिंस मोहमद बोलखेह एक न्यूज ब्रीफिंग में आशियान के विदेश मंत्रियों के 46वें सम्मेलन की संयुक्त विज्ञप्ति, 20वें आशियान क्षेत्रीय मंच और आशियान के शिखर सम्मलेन के तीसरे विदेशमंत्री सम्मलेन आदि अध्यक्ष-वक्तव्य जारी करेंगे।
इस सम्मलेन के दौरान चीन और रूस के बीच वार्ता के साथ-साथ अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच तीन पक्षीय वार्ता भी की जाएगी।