तुर्की की दंगा निरोधक पुलिस राजधानी इस्तांबुल के तक़सीम चौक पर पहुंच गई है जहां सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की तेज बौछारें छोड़ीं। तुर्की के प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोगान के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के प्रस्ताव के बावजूद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प देखने को मिल रही हैं इससे प्रदर्शनकारी खासे नाराज़ हैं।