स्थानीय समयानुसार 14 फरवरी को कोरियाई गणराज्य सेना ने एक हज़ार किलोमीटर की प्रहारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित करने की तस्वीर प्रकाशित की। वहीं 13 फरवरी को कोरिया गणराज्य के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सोक ने संवाददाताओं से कहा कि जनवादी कोरिया द्वारा तीसरे परमाणु परीक्षण के जवाब में कोरियाई गणराज्य लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास को तेज़ करेगा जिनके दायरे में पूरा उत्तर कोरिया आता हो।