Web  hindi.cri.cn
चीनी विदेश मंत्री की अमेरिका और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत
2014-01-01 18:26:54

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 31 दिसंबर की रात को क्रमशः अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री युन ब्यूंग-से के साथ फोन पर बातचीत की।

देशभर में नए साल की शुरुआत के साथ जॉन केरी के साथ हुई बातचीत में वागं यी ने कहा कि अगले दिन नए साल की शुरुआत है और चीन व अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ का स्मृति दिवस भी है। पिछले 35 वर्षों से चीन-अमेरिका संबंध ने एतिहासिक विकास किया हैं। दोनों देशों और जनताओं को बड़ी खुशहाली मिली हैं। दोनों देशों के संबंध के विकास ने क्षैत्रीय व विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। वर्ष 2014 चीन और अमिरका के बीच अधिक महत्वपूर्ण कार्यसूची होगी। चीन अमेरिका के साथ चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच महत्वपूर्ण आम राय को लागू करके दोनों पक्षों के बीच संबंध के नये विकास को आगे बढाएंगे।

केरी ने वांग यी की शब्दों का अनुमोदन करते हुए कहा कि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय व क्षैत्रीय स्थिति में अमेरिका और चीन के बीच सहयोग की जरूरत वाले क्षेत्र की संख्या अधिक है। नये वर्ष में अमरिका चीन के साथ दोनों देश के बीच आदान-प्रदान तथा सहयोग को मजबूत करेंगे और दोनों प्रमुख देशों के बीच नये संबंध का निर्माण करेंगे।

दोनों पक्षों ने मौजूदा जापानी मुद्दे, कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति और इजरायल व फिलीस्तीन के बीच शांति वार्ता आदि पर विचार-विमर्श किया।

दक्षिण कोरियाई विदेशमंत्री युन ब्यूंग-से के साथ की गई बातचीत में दोनों मंत्रियों ने वर्ष 2013 चीन-दक्षिण कोरिया के बीच संबंध के अच्छे विकास की अभिपुष्टि की। वांग यी ने कहा कि अगले वर्ष में दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण आम राय को लागू करना चाहिये। साथ ही दोनों पक्षों को चीन-दक्षिण कोरिया संबंध को आगे बढाना चाहिये। युन ब्यूंग-से ने कहा कि दक्षिण कोरिया चीन की विदेश नीति का प्रशंसा करता है। दक्षिण कोरिया चीन के साथ संयुक्त प्रयास करके दोनों देशों के बीच संबंध का आगे विकास करेंगे।

दोनों मंत्रियों ने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि शिन्जो अबे ने पड़ोसी देशों की भावनाओं की अनदेखी कर यासुकुनी मंदिर का दर्शन किया। चीन और दक्षिण कोरिया अबे की इस कार्रवाई की काफी निंदा करते हैं।

इसके अलावा वांग यी और युन ब्यूंग-से ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर भी चर्चा की।

(हैया)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040