Web  hindi.cri.cn
चीन उज़्बेकिस्तान रणनीतिक साझेदार संबंध और विकास होगा
2013-09-09 19:13:04

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 9 सितम्बर को ताशकंद में उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुगानियेविच कारिमोव के साथ वार्ता की, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने, समान रुचि वाले अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया और व्यापक आम सहमति बनाई।

शी चिनफिंग ने कहा कि उज़्बेकिस्तान और चीन महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बन चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय परिस्थिति में आए नए परिवर्तन और द्विपक्षीय संबंधों के विकास की मांग के मद्देनज़र चीन और उज़्बेकिस्तान को दूरदृष्टि से द्विपक्षीय संबंधों के विकास की परियोजना को अच्छी तरह बनाना चाहिए। चीनी राष्ट्राध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि हम चीन उज़्बेकिस्तान मित्रवत सहयोग संधि पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे द्विपक्षीय संबंधों के विकास के सिद्धांत और दिशा कानूनी तरीके से स्थाई किया गया है और दोनों देशों के संबंध के विकास को जरूर नई स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

  शी चिनफिंग ने व्यवहारिक द्विपक्षीय सहयोग के लिए पांच सूत्रीय सुझाव पर प्रकाश डाला। पहला, वर्ष 2017 तक द्विपक्षीय व्यापारिक राशि 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाई जाएगी। दूसरा, ऊर्जा सहयोग को मज़बूत किया जाए। तीसरा, आधारभूत संस्थापनों के बीच संपर्क और सुविधा बनाए रखी जाए। चौथा, औद्योगिक विशेष क्षेत्र, आदर्श कृषि उद्यान का समान रूप से निर्माण किया जाएगा, इसके साथ आपसी वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग बढ़ाया जाए। पांचवां, एक दूसरे के बीच मानविकी आदान-प्रदान का संवर्द्धन किया जाए।

  राष्ट्रपति कारिमोव ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग के क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाए। उज़्बेकिस्तान चीनी उद्यमियों के पूंजी निवेश का स्वागत करता है। आशा है कि दोनों देश व्यापार, दूर-संचार, यातायात के आधारभूत संस्थापन और मानविकी क्षेत्रों में आवाजाही मज़बूत करेंगे।

दोनों देशों के नेताओं ने मध्य-एशियाई क्षेत्र की परिस्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और कहा कि चीन और उज़्बेकिस्तान किसी बाहरी शक्ति के मध्य-एशियाई देशों के अंदुरूनी मामलों पर हस्तक्षेप का विरोध करते हैं और सुरक्षा और प्रतिरक्षा सहयोग के सर्वांगीण मज़बूती को तैयार हैं।

  वार्ता के बाद दोनों देशों के नेताओं ने"चीन उज़्बेकिस्तान के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों के और विकास संबंधी संयुक्त घोषणा पत्र"और "चीन उज़्बेकिस्तान मित्रवत संधि"पर हस्ताक्षर किए। और साथ ही आर्थिक और व्यापारिक, ऊर्जा, पूंजी निवेश और चीनी भाषा शिक्षा से संबंधित कई सहयोगी दस्तावेज़ों की हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित हुए।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040