Web  hindi.cri.cn
सूचनापट्ट
• मेरी चीनी कहानी लेखन प्रतियोगिता शुरू
दोस्तो ,क्या आप चीन से जुडे रोचक अनुभव और कहानी दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं। क्या आप पेइचिंग आकर लंबी दीवार और पुराना संग्रहालय (फोर्बिडन सिटी) देखना चाहते हैं। क्या आप पेइचिंग डक का स्वाद चखने के अलावा आम चीनियों के जीवन का अहसास करना चाहते हैं।
लेख
• मैं और चीन का स्नेह
मैं और चीन एक ऐसी कहानी जिसने आंधी तूफ़ान का सामना किया जिसने चारों मोसम में अनेक दुःख सुख को देखा महसूस किया और उस बीच एक सच की जंग लड़ ते लड़ते उसने अपने जीवन का मकसद बना लिया।मैं ने आपको पहले भी बता चूका हूँ और बार बार इसका ज़िक्र करना भी ज़रूरी समझता हूँ कि मुझे चीन से कैसे लगाओ हुआ और क्यों चीन ही मेरे लिए एक विषय के रूप में मेरे सामने जीवन का मकसद बना इस और आपलोगों को भी बताना उचित समझता हूँ। मुझे चीन से बचपन से लगाओ रहा ,जब मैं ६ वें क्लास में पढता था मुझ से पहले मेरे पिता श्री रेडियो सुना करते थे ….कभी कभी मैं भी रेडियो के पास बैठ जाता था और पिता के साथ बी .बी .सी और रेडियो चाइना सुना करते थे ….
• खुबसूरत हाईनान - तुम्हारे पास मेरी दिल:श्रीमती सुदेष्णा बसु

"मेरी चीनी कहानी लेखन प्रतियोगिता-2013" आयोजन करने पर मैं आप लोगों को धन्यवाद देती हूं। मैं एक गृहणी हूं। मैं 1999 साल से आपलोगों का हिंदी कार्यक्रम सुन रही हूं। आपके सभी कार्यक्रम विशेष रूप से चीन का भ्रमण, टॉप फाइव, आपका पत्र मिला और आपकी पसंद आदि प्रोग्राम मुझे अच्छे लगते हैं। आपके रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से चीन के बारे में व्यापक जानकारी हासिल होती है।

• मेरी चीनी कहानी लेखन प्रतियोगता(मितुल कंसल,हरियाणा)
मुझे चीन की यात्रा करने का अभी तक कोई अवसर नहीं मिला है ,फिर भी जो कुछ भी जानकारी मुझे "चीन रेडियो इंटरनॅशनल" के प्रोग्रामों से मिली है उसके आधार पर ये अपना लेख लिख रहा हूँ | CRI का नियमित श्रोता बनने से पहले मेरीजानकारी बहुत ही कम थी | पहले जब चीन या चीनी लोगो का नाम सुनता था तब मुझे बहुत ही डर लगता था | मैं रेडियो चीन का बहुत ही आभारी हूँ जिसकी वजह से मुझे ये मालूम हुआ की चीनी लोग शांति- प्रिय और प्रेम- प्रिय लोग हैं औरमिलनसार भी |
विस्तृत>>
कार्यक्रम
• भारतीय युवक विनोद का चीन से प्रेम
वर्ष 2005 की 27 अप्रैल की रात को 9 बजकर 39 मिनट पर भारतीय युवक विनोद सुरक्षित रूप से क्वांगचो के बाईयुन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, इसके साथ ही चीन में उनका जीवन शुरू हुआ। विनोद को वो दिन आज भी अच्छी तरह से याद है।
• सुन्दर और सशक्त नेपाली बहनों की कहानी
नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक इलाका है जिसका नाम है तमिल, यहां पर विदेशी यात्री सबसे अधिक मात्रा में आते हैं। इस क्षेत्र में कई दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, बार, बैंक और कसीनो हैं। राजधानी काठमांडू का तमिल क्षेत्र पारंपरिक देश नेपाल के सबसे आधुनिक और व्यस्त दृश्य दिखाता है। पर्यटकों के नजर में यहां यात्रियों का गोल्ड हस्तांतरण स्टेशन है।
• पेइचिंग में बांग्लादेश के जेटगांव शहर का एक सरकारी कर्मचारी
रहमान बांग्लादेश के जेटगांव शहर के निवासी हैं और एक सरकारी कर्मचारी हैं। वर्ष 2012 में बांग्लादेश सरकार ने उन्हें चीन में शिक्षा पाने के लिए पेइचिंग भेजा था। अब उनकी एक वर्ष की शिक्षा सम्पन्न हुई और वो अपने देश वापस लौटेंगे।
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040