Web  hindi.cri.cn
तिब्बती क्षेत्र में स्वयंसेवक मेडिकल गतिविधित शुरू
2013-07-20 18:55:07

इस गतिविधि का प्रमुख विषय जन्मसिद्ध हृदय-रोग के मामलों का पता लगाना है। ऐसा पहली बार है कि इस तिब्बती जिले में उस की स्थापना के बाद के 60 वर्षों में जन्मसिद्ध हृदय-रोग के मामलों का पता लगाया जा रहा है। गतिविधि के दौरान स्वयंसेवक मेडिकल दल के सदस्य स्थानीय मरीजों का उपचार करने के साथ-साथ उन्हें हृदय-रोग, स्नायु-रोग, अस्थि-रोग, बाल-रोग, शारीरिक स्त्राव-रोग, सांस-रोग और महिला-रोग के बारे में परामर्श भी दे रहे हैं।

इस गतिविधि के तहत स्वयंसेवक चिकित्सक जिले के दूरस्थ क्षेत्र भी जाएंगे।


1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040