Web  hindi.cri.cn
खबरें
• कूटनीति की व्यापक चर्चा ऑनलाइन चर्चा
चीनी विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति कार्यालय व चीनी सार्वजनिक कूटनीति संघ द्वारा 19 से 28 फरवरी तक लगातार कूटनीति की व्यापक चर्चा नामक वेब चर्चा आयोजित की जा रही है। चीनी विदेश मंत्रालय के नीति व परियोजना विभाग, एशिया विभाग, अफ़्रीका विभाग, यूरोप व एशिया विभाग, अंतर्राष्ट्रीय विभाग, सीमा व समुद्रीय मामलात विभाग, न्यूज़ विभाग, कौंसुलर विभाग के प्रधान क्रमशः जन वेबसाइट, शिनह्वा वेबसाइट, सी.आर.आई. ऑन लाइन, चीनी न्यूज़ वेबसाइट, चाइना डेली, क्वांगमिंग वेबसाइट व शिनलांग वेबसाइट पर व्यापक नेटीज़नों के साथ वर्ष 2012 में चीनी कूटनीति के विकास का सिंहावलोकन करने के साथ साथ चीन व विश्व के बीच संबंधों की चर्चा करेंगे।
• ओयांग यूचिंग सीआरआई ऑनलाइन के कार्यक्रम में शामिल हुए
20 फ़रवरी को सीआरआई ऑनलाइल पर कूटनीति की व्यापक चर्चा नामक कार्यक्रम में चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा व समुद्री मामलात विभाग के उप प्रधान ओयांग यूचिंग निमंत्रण पर शामिल शामिल हुए हैं। सबसे पहले कार्यक्रम के होस्ट ने उनका स्वागत किया और कहा आज हम राष्ट्रीय विकास व पड़ोसी देशों के साथ सहयोग की सेवा करने के लिये भूमि की सीमा व आसपास की समुद्रीय सीमा की स्थिरता की रक्षा पर नेटीज़नों के साथ ऑनलाइन आदान-प्रदान करेंगे। सबसे पहले हम उप प्रधान ओयांग का स्वागत करते हैं।
• सीमा व समुद्रीय मामला विभाग का संक्षिप्त परिचय
इस विभाग की स्थापना मार्च 2009 में हुई। उस समय चीनी विदेश मंत्रालय ने कई विभागों व कार्यालयों को मिलाकर संयुक्त रूप से इस विभाग की स्थापना की गई। इस विभाग के दो मुख्य कार्य हैं- एक है सीमा, और दूसरा है समुद्री मामला। सीमा मु्द्दों पर पड़ोसी देशों के साथ सीमा की सुनिश्चितता, सीमा की निगरानी, सीमा की संयुक्त जांच-पड़ताल और सीमा का प्रबंध आदि शामिल हैं।
विस्तृत>>
फ़ोटो

• ओ यांग यू चिंग के साथ सक्षात्कार करती हमारी संवाददाता

• हमारे स्टूडियो में चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामले विभाग के उप-महानिदेशक ओ यांग यू चिंग
विस्तृत>>
सीमा और समुद्री मामला विभाग का परिचय

यह विभाग 31 मार्च 2009 को स्थापित हुआ, जो सीमा और समुद्र मामलों से जुड़े वैदेशिक कार्य करता है, जिसके मुख्य कर्तव्यों में पड़ोसी देशों के साथ थल सीमा निर्धारण करना , समझौते पर वार्ता करना, सीमा का सर्वेक्षण करना और संयुक्त जांच करना, मैप और नाम संबंधी वैदेशिक मामलों का निपटारा करना, सीमा प्रबंधन संबंधी वैदेशिक मामले, समुद्रीय सीमा प्रबंधन कार्य का निर्देशन औऱ समन्वय, समुद्री पड़ोसी देशों के साथ समुद्री सीमा बंटवारे औऱ विवादास्पद द्वीपों पर वार्ता करना, समुद्र पर संयुक्त विकास और सहयोग पर वार्ता करना ,समुद्री प्रभुसत्ता के रक्षा संबंधी मामलों का निपटारा और इत्यादि शामिल हैं।

ओ यांग यू चिंग का परिचय
ओ यांग यू चिंग,अगस्त 1965 में मध्य चीन के ह नान प्रांत में उनका जन्म हुआ,  2000-----2009 तक विदेश मंत्रालय के संधि और कानून विभाग में कार्यरत, 2009 से अब तक सीमा और समुद्री मामला विभाग के उप-महानिदेशक। ओ यांग यू चिंग लंबे समय तक सीमा कार्य से जुड़े रहे हैं ।उन्होंने क्रमश: चीन-रूस सीमा समझौते पर वार्ता , चीन-ताजिकिस्तान सीमा निर्धारण वार्ता , चीन-मंगोलिया सीमा का दूसरा संयुक्त सर्वेक्षण , चीन-नेपाल सीमा की दूसरी संयुक्त जांच, चीन-वियतनाम थल सीमा निर्धारण जैसे कई महत्वपूर्ण वार्ता और सीमा निर्धारण और जांच कार्यों में भाग लिया।
सूचना
19 से 28 फरवरी तक चीनी विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति कार्यालय और चीनी सार्वजनिक कूटनीति एसोसिएशन इंटरनेट पर विभिन्न राजनयिक मामलों पर सिलसिलेवार साक्षात्कार आयोजित करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के एशिया विभाग ,अंतर्राष्ट्रीय मामला विभाग, सीमा और समुद्री मामला विभाग, सूचना विभाग जैसे कई विभागों के अधिकारी सीआरआई वेबसाइट समेत चीन के नामी वेबसाइटों पर व्यापक नेटिजनों के साथ चीनी कूटनीति के विकास, चीन और विश्व के बीच आवाजाही के बारे में चर्चा करेंगे।

20 फरवरी की दोपहर तीन बजे चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामला विभाग के उप-महानिदेशक ओ यांग यू चिंग सीआरआई की वेबसाइट पर नेटिजनों के साथ चर्चा करेंगे, जिसका मुख्य विषय यही है कि सीमा और आस पास के समुद्री क्षेत्र की स्थिरता बनाए रखी जाए, घरेलू विकास और क्षेत्रीय स्तर पर योगदान दिया जाए। इसमें आप की हिस्सेदारी का हार्दिक स्वागत है। आप जो भी सवाल उन से पूछना चाहते हैं ,तो वेबसाइट पर मेसेज, ई-मेल और फोन से हमें जरूर बताइए। हम इकट्ठे होने वाले सवाल सीमा और समुद्री मामला विभाग प्रस्तुत करेंगे।

आप की राय
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040