Web  hindi.cri.cn
डायरेक्टर वांग गेंग न्यान का नया साल संदेश
2013-01-01 16:02:55

बहनो और भाइयो, वर्ष 2012 बीत चुका है और वर्ष 2013 आ पहुंचा। नए साल के इस सुअवसर पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के डायरेक्टर वांग गेंन न्यान ने सीआरआई के स्टाफ की ओर से रेडियो प्रसारण और नेटवर्क के माध्यम से हमारे सभी श्रोताओं और पाकठों को हार्दिक बधाई दी और शुभकामनाएं की हैं। नए साल के लिए अपने संदेश में डायरेक्टर वांग गेंग न्यान ने कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल चीन और विश्व के तमाम देशों की जनता के बीच परस्पर समझ और मित्रता बढ़ाने के लिए पहले की ही तरह अथक प्रयास करेगा और यह कामना करेगा कि हमारी दोस्ती सदाबहार रहेगी एवं 2013 में हमारे सभी श्रोता और पाठक तथा दुनिया में सभी लोग खुशहाल रहें, मंगलमय रहें। अब आप की सेवा में प्रस्तुत है नये साल के लिए सीआरआई डायरेक्टर वांग गेंग न्यान का संदेश।

प्रिय श्रोताओ, दर्शको और नेटवर्क पाठको, सभी मित्रों को नए साल की हार्दिक बधाई हो।

वर्ष 2013 आ पहुंचा है, नए साल के आगमन के इस सुअवसर पर मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल के स्टाफ की ओर से और मेरी अपनी ओर से आप लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं और शुभकामनाएं करता हूं। हमारी कामना है कि आप सभी लोग नए साल में मंगलमय रहें, स्वस्थ रहें और सुखमय रहें।

कुछ समय पहले, सीआरआई के 61 भाषा सर्विसों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बारे में विस्तृत रिपोर्टें दी गयीं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस का आयोजन चीन के आधुनिकीकरण कार्य और चीनी जनता के राजनीतिक जीवन की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण घटना है, उसने चीन के लिए विकास की भावी दिशा दिखायी है और चीनी लोगों के विश्वास को सुदृढ़ कर दिया है। आज की दुनिया में विश्वास खास कर मूल्यवान साबित हुआ है। विश्व में वित्तीय संकट तथा कर्ज संकट फैलने की नाजुक घड़ी में विश्वास बनाए रखने से आर्थिक पुनरूत्थान की आशा दिखाई दे सकती है, विनाशकारी भूकंप के बाद विश्वास बनाए रखने के चलते खंडहरों पर नए नए घर खड़े कर दिए जा सकते हैं। वर्तमान में शीत युद्ध की धारणा व प्रभुत्ववादी विचारधारा के कारण क्षेत्रीय तनाव कभी कभार जोर पकड़ रहा है, ऐसी स्थिति में भी विश्व शांति की रक्षा करने के लिए विश्वास बनाए रखा जाना चाहिए । विश्वास के सुदृढ़ीकरण से वर्ष 2012 में प्रलय नहीं आया बल्कि भावी विकास का आरंभ हुआ है।

विश्वास का संदेश देना, सहयोग बढ़ाना और मित्रता मजबूत करना हमेशा चाइना रेडियो इंटरनेशनल के लिए वर्ष 2012 का मुख्य कार्य है। इस उद्देश्य के लिए हम ने नया नया प्रयास किया था। वर्ष 2012 में सीआरआई ने अन्तरराष्ट्रीय तौर पर अपनी मीडिया प्रसारण कार्यक्षमता उन्नत करने के विकास पर अपनी शक्ति केन्द्रित की। सीआरआई ने मीडिया की अवधारणा बदलने, कार्य-पद्धति में सुधार लाने तथा मीडिया का स्तर व सेवा स्तर उन्नत करने पर जोर लगाया। हम ने विदेशों में प्रसारण सेवा स्थापित करने के लिए प्रयत्न किया, इसतरह श्रोताओं के देशों में प्रसारण सेवा खोलने के परिणामस्वरूप भौगोलिक तौर पर हम मित्रों के और नजदीक आ गए, इससे बढ़कर हम ने अपने कार्यक्रमों के विषय, स्टाइल और डिजाइन में भी ऐसा प्रयास किया है जिससे श्रोता दोस्तों की आवश्यकता और अच्छी तरह पूरी हो सकती है। हम ने मीडिया के विकास में आधुनिकीकरण व विविधता पर जोर लगाया जिससे त्वरित व सरल रूप में श्रोताओं को ऊंचे स्तर की सूचनाएं प्रदान की जा सकेंगी। यह ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है कि कार्यक्रम के सुधार में हरेक कामयाबी श्रोताओं, पाठकों और दर्शकों में जनमत सर्वेक्षण पर आधारित है और हमारे मित्रों द्वारा किए गए सवालों के विस्तृत व्याखान और धैर्य से जवाब में प्रतिबिंबित है।

दोस्तो, संपर्क से समझेदारी बढ़ेगी और सूचना से सृजन होता है। आज के युग में वैश्वीकरण से विशाल दुनिया एक गांव के रूप में बदल गयी है । दुनिया छोटी हो गयी, लेकिन दुनिया समतल नहीं है, देशों व क्षेत्रों के बीच विकास पर खाई काफी बड़ी होती है, फिर भी इतिहास अवरूद्ध नहीं है, इकलौता आधिपत्य के फार्मूले की जगह विविभिन्न राष्ट्रीय स्थितियों के आधार पर बहुध्रुवीय विकल्प ले लेगा। हमें पक्का विश्वास है कि विभिन्नता मुठभेड़ छिड़ने का कारण नहीं है, किन्तु प्रतिद्वंदता से पूर्वाग्रह पनपता है। इसलिए हम अपने अन्तरराष्ट्रीय प्रसारण कार्य के प्रति हमेशा आश्वस्त हैं और बड़े उत्साह और गहरी कार्यपरायणता का रवैया अपनाते हैं। चाइना रेडियो इंटरनेशनल चीनी और तमाम विदेशी लोगों के बीच समझेदारी व मैत्री बढ़ाने के लिए अथक कोशिश करेगा।

बहनो और भाइयो, हमारी मित्रता सदैव बनी रहेगी। वर्ष 2013 में हमारे सभी श्रोता व पाठक मित्र एवं सारी दुनिया की जनता का जीवन खुशहाल रहेगा। धन्यवाद।

बहनो और भाइयो, अभी आप ने सुना नए साल के लिए सीआरआई के डायरेक्टर वांग गेंग न्यान का संदेश। सीआरआई हिन्दी सेवा की कामना है कि नए साल में हमारे सभी श्रोता मित्र और अधिक सुखमय रहें। नया साल मुबारक।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040