शन चो नौ अंतरिक्ष यान को छोड़ने के समय विशेषज्ञ मौसम की जानकारी जुटाने में व्यस्त हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक जिस दिन शन चो नौ को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा उस दिन मौसम बिल्कुल अनुकूल रहेगा। इस बात की जानकारी 13 जून को रॉकेट प्रक्षेपण केन्द्र सिस्टम के प्रमुख निदेशक ने दी।
इससे पहले चीन द्वारा जितने भी रॉकेट अंतरिक्ष में छोड़े गए वो सभी सर्दियों और पतझड़ के मौसम में छोड़े गए लेकिन शन चो नौ अंतरिक्षयान को गर्मियों में अंतरिक्ष में छोड़ा जाएगा।