चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष वू पांगक्वो ने 9 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वर्षीय सम्मेलन में कार्य रिपोर्ट देते हुए कहा कि इस साल चीन विधान कार्य बढ़ाकर उस में सुधार करेगा, चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानून की व्यवस्था को संपूर्ण बनाएगा, आर्थिक व सामाजिक विकास की आवश्यकता को पूरा करेगा, विधान कार्य को बखूबी अंजाम देगा।
वू पांगक्वो ने संबंधित पक्षों से विधान कार्य से जुड़े अहम सवालों का सावधानी से समाधान करने का आग्रह किया, ताकि कानून आर्थिक व सामाजिक विकास की व्यावहारिक आवश्यकता की पूर्ति कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल कानून के सुधार और निरीक्षण कार्य से जुड़ने, बुनियादी स्तरीय इकाइयों का सर्वेक्षण करने और लोगों के सुझाव सुनने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
बताया जाता है कि गत वर्ष चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति ने कानून संबंधी 24 मसौदों पर विचार विमर्श किया। (मीनू)





