चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने 6 मार्च की सुबह पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार अविचल रूप से रूस के साथ चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी संबंध को बढ़ावा देगी और दोनों देशों के व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करेगी।
उसी दिन आयोजित 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें पूर्णाधिवेशन के एक पत्रकार सम्मेलन में यांग च्येछी ने कहा कि इस साल शांगहाई सहयोग संगठन का अच्छा पड़ोसी वाला मैत्रीपूर्ण वर्ष है। चीन इस साल के शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा। सम्मेलन का थीम है अच्छे पड़ोसी वाली मैत्री को गहराना और संगठन के भविष्य के लिए योजना बनाना है।
(नीलम)