चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने 6 तारीख को पेइचिंग में हो रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें सम्मेलन में कहा कि चीन,जापान और कोरिया गणराज्य को अपने त्रिपक्षीय मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण को बड़ा बढावा देना चाहिए तथा भविष्य के लिए साझेदारी सहयोग संबंध को गहरा करना चाहिए।
उन्होनें संवाददाताओँ से कहा कि इस साल चीन चीन, जापान और कोरिया गणराज्य तीन देशों के सहयोग में समन्वक की भूमिका निभा रहा है। चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ चीन में जापान और कोरिया गणराज्य के नेताओं से 5वीं बैठक करेंगे। चीन जापान और कोरिया गणराज्य के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों के आदान-प्रदान करने का इच्छुक है।