चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने 6 मार्च को पेइचिंग में कहा कि मध्य पूर्व की क्षेत्रीय स्थिति में कुछ अहम परिवर्तन आया है। लेकिन मध्य पूर्व सवालों का समाधान मध्य पूर्व की जनता द्वारा किया जाना चाहिए और मध्य पूर्व के भाग्य का फैसला भी उसके जनता के हाथ में होना चाहिए।
उसी दिन हुए 11वीं एनपीसी के संवाददाता सम्मेलन में यांग ने कहा कि लम्बे समय से चीन अरबी देशों व जनता का अविचल रूप से समर्थन करता आ रहा है और दोनों के गहरी मित्रता कायम किया गया है।
सीरिया समस्या पर चर्चा करते हुए यांग चेइ छी ने कहा कि चीन के रुख व रैवया पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हुआ है और अधिक समझ व समर्थन मिला है।(रूपा)