चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने 6 मार्च को पेइचिंग में कहा कि जापान को इतिहास के सही समझ के साथ भविष्य का सामना करना चाहिए। दोनों देशों के संबंधों को केंद्र बनाकर संवेदनशील समस्या का उचित निपटारा करना चाहिये।
उसी दिन आयोजित 11वीं एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन के संवाददाता सम्मेलन में यांग चेइ छी ने आशा जतायी कि जापान चीन और जापान से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों, ड्याओयू द्वीप आदी जैसे संवेदनशील समस्या पर उसकी संवेदनशीलता और जटिलता को समझ सकेगा। क्योंकि यह समस्या चीन-जापान संबंध का राजनितिक आधार है।(रूपा)