चीनी प्रधान मंत्री वन च्या-पाओ ने 5 मार्च को एनपीसी के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य-रिपोर्ट देते हुए कहा कि गैरसरकारी पूंजी को रेल,शहरों के प्रशासनिक निर्माण और बैंकिग आदि क्षेत्रों में प्रविष्ट होने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।इस की चर्चा करते हुए चीनी बैंकिग निगरानी व प्रबंधन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी यैन छिंग-मिन ने संवाददाताओँ से कहा कि यह आयोग गैर सरकारी पूंजी को बैंकिग-उद्योग में दाखिल होने के लिए प्रोत्साहित व निर्देशिक करेगा और इसके लिए वर्तमान नीतियों को बेहतर बनाएगा।
यैन छिंग-मिन ने कहा कि वर्तमान समय में गैर सरकारी पूंजी चीनी बैंकिग-उद्योग के लिए आवश्यक पूंजी का अहम भाग बन गई है।संबद्ध आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल के अंत तक शेयर वाले वाणिज्यिक बैंकों और शहरी वाणिज्यिक बैंकों के तमाम शेयरों में गैर सरकारी पूंजी क्रमशः 42 प्रतिशत और 54 प्रतिशत बन गई,जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व मझौले वित्तीय संस्थानों के शेयरों में गैरसरकारी पूंजी तो 92 प्रतिशत बन गई।