चीन में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वर्तमान राष्ट्रीय सत्र में उपस्थित कई सदस्यों और वरिष्ठ विशेषज्ञों ने 5 मार्च को प्रधान मंत्री वन च्या-पाओ द्वारा दी गई सरकारी कार्य-रिपोर्ट पर विचार-विमर्श के दौरान कहा कि चीन के पास जो तकनीक उपलब्ध है,वह परमाणु बिजली की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकती है।
चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के पूर्व प्रभारी चांग क्वो-पाओ का कहना है कि चीन के ऊर्जा के वर्तमान ढांचे में परमाणु बिजली का अनुपात अत्यंत कम है।इस के बावजूद परमाणु बिजली चीन के भावी ऊर्जा का अहम भाग बनेगी।चीन परमाणु ऊर्जा का विकास जारी रखेगा।
चीनी परमाणु बिजली इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के उपप्रमुख ल्यू वे ने कहा कि गत फरवरी में चीनी राज्य परिषद की स्थाई समिति की एक बैठक में सैद्धांतिक तौर पर राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट पारित की गई,जिसके अनुसार चीन में चाहे काम कर रहे परमाणु बिजली-घर हो या निर्माणाधीन परमाणु बिजली घर हो,उन सब की सुरक्षा सुनिश्चित है।उन्होंने कहा कि अनेक वर्षो के प्रयासों के बाद चीन में परमाणु उद्योग परिपक्कव होता जा रहा है,परमाणु बिजली के निर्यात का अच्छा आधार बन गया है और निर्यात में वृद्धि होने की बड़ी संभावना है।