चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने 6 मार्च को बीजिंग में कहा कि ईरानी परमाणु मुद्दे पर चीन मध्य पूर्व के देशों सहित इरान के द्वारा परमाणु हथियारों के अनुसंधान और विकास का विरोध करता है।चीन का मानना है कि सभी देशों को अपनी जिम्मेदारी का वहन करने की स्थिति में परमाणु उर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग का अधिकार है।
पेइचिंग में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की पांचवीं बैठक के दौरान आयोजित संवाददात सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा कि मध्य पूर्व की शांति, स्थिरता और विकास मध्य पूर्व के लोगों के मौलिक हितों व अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मौलिक हितों से मेल खाती है।मध्य पूर्व के मुद्दों के निपटारे के लिए यह चीन की मूल इच्छा है।
यांग चिए छी ने कहा कि चीन ईरानी परमाणु मुद्दे पर ईरान और छह देशों के बीच वार्ता को बहुत महत्व देता है। इन छह देशों में चीन व अमेरिका शामिल है। इस तंत्र में चीन अमेरिका,रूस, यूरोपीय संघ आदि देशों और संगठनों के साथ घनिष्ठ संपर्क और समन्वय बनाए हुए है।
हो मन्ग-ई





