11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के 5वें सम्मेलन के तहत 6 मार्च की सुबह पेइचिंग में एक संवाददाता-सम्मेलन बुलाया गया।चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने प्रश्नों के उत्तर में कहा कि इस साल चीन का राजनयिक कार्य विकास की सेवा,शांति की रक्षा और सहयोग की मजबूती पर केंद्रित होगा।
उनका कहना है कि वर्तमान समय में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में जो परिवर्तन हो रहा है,वह काफ़ी गहरा और जटिल है।शांति,विकास और सहयोग वाली धारा अधिक प्रबल हो गई है।लेकिन इसके साथ वैश्विक वित्तीय संकट का गहरा असर भी सामने आने लगा है,दुनिया भर में आर्थिक पुनरुद्धान धीमा पड़ गया है।जलवायु-परिवर्तन,ऊर्जा-सुरक्षा और खाद्यान्न-सुरक्षा जैसे सवाल भी बहुत गंभीर हो गए हैं।इन सवालों का भावी एक अवधि में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति और हमारे राजनयिक कार्य पर गहन प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस साल हम बहुमुखी,बहुस्तरीय और बहुआयामी तौर पर राजनयिक कार्य को चलाएंगे,घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय दोनों परिदृश्यों को ध्यान में रखकर राजनयिक व्यावहार और सैद्धांतिक सृजन को लगातार आगे बढाएंगे।
यांग जिए-छी ने यह भी कहा कि ठोस रूप से कहे,तो इस साल चीन का राजनयिक कार्य निम्न क्षेत्रों पर केंद्रित है कि विकास की सेवा की जाएगी,शांति को बनाए रखा जाएगा और सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।विस्तृत रूप से ऐसा कहा जा सकता है कि इस साल हमारा राजनयिक कार्य देश के आर्थिक विकास के तौर-तरीके के बदलने की अवस्था में संभावित विभिन्न प्रकार के बाहरी खतरों व चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर अंतर्राष्ट्रीय माहौल बनाने की कोशिश करेगा,देश की संप्रभुता व सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा,वार्तालाप,सलाह-मशविरे व बातचीत से अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों को सुलझाने का सक्रियता से समर्थन करेगा और दुनिया के विभिन्न देशों,अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के साथ मैत्री व सहयोग को मजबूत करेगा,समान हितों को बढाएगा और साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करेगा।





