चीनी केंद्रीय बैंक के निदेशक चोउ शियाओ छ्वान ने 5 तारीख को संवाददाताओं से कहा कि चीनी युवान की विनिमय दर धीरे-धीरे मुद्रा-तरलता की मांग के अनुकूल हो रही है।इसलिए इस दर को उचित तौर पर बड़ा किया जा सकता है,ताकि बाजार की मांग व आपूर्ति द्वारा मुद्रा-विनिमय निश्चित किए जाने की व्यवस्था बेहतर ढंग से अभिव्यक्त की जा सके।
चीनी आर्थिक स्थिति की मूल कुंजी के रूप में चीनी युवान की विनिमय दर पर सभी का ध्यान केंद्रित है। चीनी सांख्यिकी ब्युरो के अनुसार पिछले साल के अंत में चीनी युवान और अमरीकी डॉलड की विनिमय-दर में पहले से 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 5 तारीख की सुबह चीनी प्रधान मंत्री वन च्या-पाओ द्वारा एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन में प्रस्तुत सरकारी कार्य-रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन रनमिनपी विनिमय दर तंत्र को और सुदृढ़ करेगा, मुद्रा की द्विपक्षीय तरलता को बढ़ावा देगा तथा संतुलित विनिमय दर को मजबूत करेगा।





