चीनी वित्त मंत्री श्ये श्वी-रन ने 5 मार्च को संवाददाताओं से कहा कि इस साल चीन में शिक्षा के लिए सरकारी अनुदान जीडीपी का 4 प्रतिशत भाग बनाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस साल सरकार ने शिक्षा के लिए जो अनुदान किया है,वह राष्ट्रीय वित्त-नीति के अनुसार जीडीपी के 4 प्रतिशत वाले लक्ष्य को केंद्र बनाकर तय किया गया है।वास्तव में इस अनुदान को शिक्षा से जुड़े सार्वजनिक वित्त-बजट और सरकारी कोष-बजट जैसे शैक्षणिक व्यय से जोड़कर कुल धनराशि करीब 22 खरब चीनी य्वान हो जाएगी,सो इस साल शिक्षा पर होने वाला खर्च जीडीपी के 4 प्रतिशत भाग से भी अधिक होगा।
वित्तीय घाटे में कमी के बारे में श्ये श्वी-रन ने कहा कि इस साल देश में वित्तीय बजट में व्यय 2011 से 14.1 प्रतिशत अधिक तय किया गया है।इससे वित्त-नीति का सकारात्मक पहलु दिखाई दिया है।चीन आइंदे वित्तीय व्यय के ढांचे में नया सुधार लाएगा,जनजीवन पर ज्यादा ध्यान देगा और उपभोग की जरूरतों को बढाएगा।