चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 5 मार्च को 11वीं एन.पी.सी के पांचवें पूर्णाधिवेशन में कार्य रिपोर्ट देते समय कहा कि इस साल चीन की जीडीपी वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत तय की गयी है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक लगभग 4 प्रतिशत में नियंत्रित किया जाएगा।
वन चापाओ ने कहा कि इस साल चीन शहरों व कस्बों की बेरोजगार दर को 4.6 प्रतिशत में नियंत्रित करने की कोशिश करेगा। चीन में आयात निर्यात की कुल रक्म में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। चीन में अंतर्राष्ट्रीय आय-व्यय का सुधार किया जाएगा।