6 मार्च की सुबह 10 बजे चीनी विदेशमंत्री यांग च्येछी का संवाददाता सम्मेलन जन वृहद भवन में आयोजित होगा। मौके पर च्याइना रेडियो इंटरनेशनल चीनी भाषा व अंग्रेजी भाषा से उस का सीधा प्रसारण करेगा। सी.आर.आई ऑनलाइन की चीनी व अंग्रेजी वेबसाइट, चीनी रेडियो नेटवर्क आदि पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। (मीनू)