चीन के सर्वोच्च राष्ट्रीय अधिकार संस्था--चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक 5 मार्च को पेइचिंग में शुरू हुआ। चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने राज्य परिषद की ओर से बैठक में सरकार कार्य रिपोर्ट की। बैठक के बाद, पाकिस्तानी संयुक्त समाचार एजेंसी का पत्रकार मसूद ने सी आर आई के पत्रकारों से कहा कि वे प्रधानमंत्री वन च्या पाओ की सरकार कार्य रिपोर्ट पर ध्यान केंद्रित रखते हैं।
मसूद से बताना है कि प्रधानमंत्री वन ने सरकार कार्य रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष में चीन के आर्थिक सामाजिक विकास के मुख्य उद्देश्य यह है कि सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) 7.5 प्रतिशत बढ सके।
वैश्विक आर्थिक मंदी की स्थितियों में चीन का यह उद्देश्य से विश्व चीनी आर्थिक विकास का विश्वास को बढ़ाएगे। (मीरा)