चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 5 मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें वार्षिक सम्मेलन में कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था के सामने कठिनाइयां व चुनौतियां मौजूद होने के बावजूद चीनी अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी।आर्थिक वृद्धि की गति को धीमा बेहतर विकास के लिए ही किया गया है।
वन च्या पाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट देते हुए कहा कि वर्तमान चीन महत्वपूर्ण सामरिक अवसरों की अवधि से गुजर रहा है। औद्योगीकरण, शहरीकरण व ग्रामीण आधुनिकीकरण तेजी से हो रहे हैं और पिछले 30 सालों के सुधार व खुलेपन-कार्य के चलते समग्र विकास का मजबूत आधार कायम हुआ है,श्रमिकों के संसाधन व गुणवत्ता बहुत बढे हैं एवं वित्तीय प्रणाली सुचारू रूप से चल रही है।
वन च्या पाओ ने कहा कि चीन ने अपनी जीडीपी की वृद्धि दर में कमी उच्च व अच्छी गुणवत्ता के लिए लाई है।(रूपा)