चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने 5 मार्च को पेइचिंग में कहा कि चीन में सुधार और खुलापन नये दौर में प्रवेश कर चुका है। हमें नई स्थिति के अनुरूप परिवर्तन करना चाहिए, विदेशी आर्थिक कार्य विचार की रचना तथा विदेशों के साथ आर्थिक विकास के तरिके में बदलाव के साथ खुली अर्थव्यवस्था का निर्माण करना चाहिए।
उसी दिन आयोजित 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा सम्मेलन की पांचवीं पूर्णाधिवेशन में वन च्या पाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि हम विदेश व्यापार का स्थिर विकास तथा विदेश व्यापार नीति के बुनियादी स्थिरता को बनाए रखेंगे, विदेशी निवेश की गुणवत्ता बढ़ाएगे, विदेशी निवेश को उन्नत विनिर्माण क्षेत्र, उच्च तकनिकी उद्योग, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण संरक्षण उद्योग, आधुनिक सेवा उद्योग एवं मध्यम और पश्चिमी क्षेत्रों पर केंद्रित करेंगे। "विदेशों में निवेश" रणनीति को लागू करेंगे, तरह-तरह के स्वामित्व उद्यमों का नेतृत्व करके व्यवस्थित बाहरी ऊर्जा, कच्चा माल, कृषि, विनिर्माण उद्योग, कपड़ा उद्योग, बुनियादी व्यवस्था आदि क्षेत्रों पर निवेश-सहयोग करेंगे। हम वैश्विक आर्थिक प्रशासन और क्षेत्रीय सहयोग में भाग लेंगे, विकसित देशों के साथ स्थिर आर्थिक और व्यापार संबंधों को बनाए रखना, व्यापक रूप से विकासशील देशों के साथ परस्पर लाभ एवं सहयोग को गहरा करेंगे।
(मीरा)