चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 5 मार्च को कूटनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि चीन विकासमान देशों के साथ एकता व सहयोग बढ़ाएगा और अन्य बड़े देशों के साथ रणनीतिक वार्ता मजबूत करेगा।
वन च्या पाओ ने उसी दिन उद्धाटित 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट देते हुए कहा कि नये साल में चीन पड़ोसी देशों के साथ अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्री को गहराएगा और विभिन्न सहयोगी व्यवस्था में सकारात्मक भाग लेगा तथा क्षेत्रीय सहयोग को विस्तृत करेगा ताकि शांति व स्थिरता का वातावरण तैयार हो सके।
उनके अनुसार चीन व्यापक विकासमान देशों के साथ एकता व सहयोग व परंपरागत मित्रता का विकास करेगा और लाभदायक सहयोग विस्तृत करेगा एवं विकासमान देशों के अधिकारों व हितों की रक्षा करेगा। चीन दूसरे देशों के साथ रणनीतिक वार्ता व विश्वास मजबूत करेगा और बहुपक्षीय मामलों व वैश्विक प्रशासन में सक्रियता से भाग लेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था अधिक उचित व न्यायोजित दिशा में चल सके ।(रूपा)