11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का 5वां सम्मेलन 5 मार्च को पेइचिंग में शुरू हुआ। हू चिंग-थाओ,ऊ पांग-क्वो,वन च्या-पाओ,च्या चिंग-लिन,ली छांग-छुन,शी चिन-फिंग,ली ख-छ्यांग,ह क्वो-छ्यांग और चो योंग-खांग आदि राजनेता तथा करीब 3000 जन प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
चीनी प्रधान मंत्री वन च्या-पाओ ने सम्मेलन में सरकारी कार्य-रिपोर्य पेश की।उन्होंने कहा कि चालू वर्ष देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन का पहला वर्ष है और है वर्तमान सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष भी।सरकार को जनता को संतुषिट करने वाली रिपोर्ट देनी चाहिए।
वन च्या-पाओ का कहना है कि इस साल चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास का मुख्य लक्ष्य जीडीपी में 7.5 फीसदी की बढौत्तरी करना,शहरों व कस्बों में 90 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दिलाना और बेरोजगारी-दर व महंगाई-दर क्रमशः 4.6 फीसदी व 4 फीसदी के दायरे में सीमित करना,नागरिकों की आय में वृद्धि तथा अर्थतंत्र में वृद्धि को साथ-साथ बढाना है।
वन च्या-पाओ ने कहा कि जनजीवन को सुनिश्चित करने और सुधारने को सरकारी काम में प्राथमिकता दी जाएगी।सरकार वित्तीय व्यय के ढांचे को बेहतर बनाएगी, शिक्षा, संस्कृति,चिकित्सा,रोजगार,सामाजिक प्रतिभूति,सस्ते मकानों के निर्माण जैसे जनजीवन से जुड़े क्षेत्रों में अधिक निवेश करेगी,सरकारी खर्च से विदेश-यात्रा,वाहनों की खरीद और भोजन-सत्कार पर कड़ा नियंत्रण करेगी।
सरकारी कार्य-रिपोर्ट में चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास के सामने मौजूद मुश्किलों व चुनौतियां का सीधा उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि जनता की नए सृजन की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए,और अधिक कटिबद्धता व हिम्मत से आर्थिक व राजनीतिक सुधार को आगे बढाया जाना चाहिए,ताकि विकास के रास्ते में सामने आई कठिनाइयों को दूर किया जा सके।रिपोर्ट में वन च्या-पाओ ने इस साल के सुधार-कार्य के मुख्य बिन्दु भी बताए।वे यह कि वित्त व कर की व्यवस्था में सुधार को गहराई में चलाया जाएगा,विभिन्न मिलकियत वाले आर्थिक इकाइयों के समान विकास को बढावा दिया जाएगा,दाम एवं आय-आबंटन प्रणाली को अधिक सुधारा जाएगा और सार्वजनिक सेवा-इकाइयों में वर्गीकृत सुधार एवं सरकार में सुधार को सक्रियता व स्थिरता से आगे ले जाया जाएगा।
साढे नौ दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधित सरकार की कार्य-रिपोर्ट,राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की कार्य-रिपोर्ट,सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रक्यूरेटरेट की कार्य-रिपोर्टों,वार्षिक योजनाओं से जुड़ी रिपोर्ट,बजट-रिपोर्ट,अपराध-मामलों संबंधी कानून के संशोधित मसौदे,12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के लिए प्रतिनिधियों की संख्या और चयन संबंधी प्रस्ताव-प्रारुप और हांगकांग व मकाओ दोनों विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों के चयन के लिए प्रस्ताव-प्रारुप पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।