Web  hindi.cri.cn
आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्थाओँ में सुधार जारी रहेगा
2012-03-05 11:01:12

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या-पाओ ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में सरकार की कार्य-रिपोर्ट देते हुए कहा कि सुधार व खुलेपन चीन का भविष्य बनाने के लिए सही विकल्प है।यह जरूरी है कि देश में बहुमुखी तौर पर आर्थिक व राजनीतिक दोनों व्यवस्थाओं में सुधार को और अधिक प्रतिबद्धता व हिम्मत से आगे बढाया जाए।

वन च्या-पाओ ने कहा कि वर्तमान और भावी एक अवधि में सुधार-कार्य के मुख्य क्षेत्र और कुंजीभूत कड़ी यह है कि सरकारी कर्तव्य व कार्यक्षमता को सुधारा जाएगा,समग्र नियंत्रण-व्यवस्था को परिपूर्ण बनाया जाएगा,सरकार व बाजार के बीच संबंधों में मौजूद बाधाओं को दूर किया जाएगा,बाजारों के लिए संसाधनों की आधारभूत भूमिका का बेहतर ढंग से विकास किया जाएगा,वित्त व कर की प्रणाली में सुधार को गति दी जाएगी,केंद्रीय सरकार और स्थानीय सरकारों के बीच वित्तीय बंटवारे पर मौजूद विवादों को मिटाया जाएगा,केंद्रीय और स्थानीय दोनों निकायों में सक्रियता उजागर की जाएगी,जमीन,परिवार- पंजीकरण व सार्वजनिक सेवा से संबंधित कामों में सुधार को और गहराई में चलाया जाएगा,सामाजिक-कार्य व आय-आबंदन को अधिक सुधार किया जाएगा,सामाजिक न्याय व इंसाफ़ की प्रभावी गारंटी की जाएगी,कानूनों के अनुसार प्रशासन और सामाजिक प्रबंधन में नये सृजन को बढावा दिया जाएगा और ऐसी जिम्मेदाराना व स्वच्छ सरकार बनायी जाएगी,जो सेवा की भावना से और कानूनों के अनुसार काम करे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040