चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने 5 मार्च को आयोजित 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें पूर्णाधिवेशन में कहा कि इस साल चीन की स्थिर मुद्रा नीति बनी रहेगी। अर्थतंत्र के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज विकास को आगे बढाया जाएगा, चीजों के दामों की स्थिरता बनी रहेगी व वित्तीय जोखिम की रोकथाम की जाएगी। अनुमान है कि मुद्रा 14 प्रतिशत अधिक होगी।
वन चा पाओ ने एन पी सी के पांचवें पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट में जोर देते हुए कहा कि इस साल क्रेडिट के ढांचे का अनुकूलन किया जाएगा, राष्ट्रीय महत्वपूर्ण निर्माणधीन परियोजना व गारंटी-निवास परियोजना के निर्माण का समर्थन किया जाएगा, औद्योगिक नीति के अनुरूप, बाजार में आवश्यकता होने वाले उद्योगों विशेषकर छोटे व सूक्ष्म उद्योगों की क्रेडिट सहायता बढाई जाएगी। इस साल क्रेडिट की विभिन्न प्रकार की कार्यवाही को सुव्यवस्थित किया जाएगा, गैर-सरकारी वित्तीय सहयोग के स्वस्थ् विकास का मार्गदर्शन किया जाएगा।
वन च्या पाओ ने यह भी कहा कि इस साल चीनी मुद्रा रन मिन पी मुद्रा विनिमय दर व्यवस्था को परिपूर्ण बनाया जाएगा, ताकि वह युक्तिसंगत व संतुलित स्थिति पर स्थिरता बनी रहेगी।