चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने 11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें पूर्णाधिवेशन में कहा कि इस वर्ष चीन की जीडीपी दर 7.5 प्रतिशत निर्धारित की गई है तथा सीपीआई की वृद्धि दर 4 प्रतिशत के आसपास नियंत्रित की जाएगी।
वन च्या पाओ ने अपने रिपोर्ट में जोर देते हुए कहा कि जीडीपी वृद्धि दर में कमी का कारण सीपीआई की वृद्धि दर को नियंत्रित करना है।
उन्होनें कहा कि इस वर्ष काउंटी और शहरों में 90 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है तथा काउंटी और शहरों में बेरोजगारी दर को 4.6प्रतिशत के आसपास नियंत्रित किया गया है। आयात-निर्यात में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी जबकि अंतरराष्ट्रीय आय-व्यय में निरंतर सुधार आएगा।