चीनी प्रधान मंत्री वन च्या-पाओ ने 5 मार्च को उद्घाटित 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें सम्मेलन में कहा कि चालू वर्ष चीन घरेलू जरूरतों खासकर उपभोग की जरूरतों को बड़ा बढावा देने के साथ-साथ इस की दीर्धकालिक व्यवस्था बनाने में भी तेजी लाएगा,निवेश के ढांचे में नया सुधार लाएगा,निवेश में स्थिर वृद्धि बनाए रखने की कोशिश जारी रखेगा और निवेश व उपभोग को सतुलित रूप से आगे ले जाएगा।
वन च्या-पाओ ने सरकार की ओर से कार्य-रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि चीन इस साल आय-आबंटन के ढांचे में ज्यादा समाजोयन करेगा,मध्यम व कम आय वाले वर्गों की आमदनी में वृद्धि करेगा,नागरिकों की उपभोग की शक्ति अधिक मजबूत करेगा,उपभोग को बढाने की नीतियों को परिपूर्ण बनाएगा,वयोवृद्धों की देखभाल,चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़े सेवा-उद्योग का जोरदार विकास करेगा,संस्कृति,पर्यटन एवं स्वास्थ्य से संबंधित उपभोग को बढावा देगा,वेतन युक्त छुट्टी मनाने की प्रणाली का अच्छा क्रियान्वयन करेगा और नेट-शाँपिंग जैसे नए उद्योग का बड़ा विकास करेगा।