11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का पांचवां वार्षिक सममेलन 5 मार्च की सुबह पेइचिंग में उद्धाटित हुआ।हू चिंग-थाओ,ऊ पांग-क्वो,वन च्या-पाओ,च्या चिंग-लिन,ली छांग-छुन,शी चिन-फिंग,ली ख-छ्यांग,ह क्वो-छ्यांग और चो योंग-खांग आदि राजनेता सम्मेलन में उपस्थित हैं।
राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष ऊ पांग-क्वो ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।प्रधान मंत्री वन च्या-पाओ ने करीब 3000 जन प्रतिनिधियों के समक्ष सरकार की कार्य-रिपोर्ट पेश की।रिपोर्ट में सरकार द्वारा 2011 में किए गए काम गिनाए गए हैं और 2012 के सरकारी कामों का बंदोबस्त किया गया है।
यह सम्मेलन साढे नौ दिन चलेगा।इसमें उपस्थित प्रतिनिधित सरकार की कार्य-रिपोर्ट,राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति की कार्य-रिपोर्ट,सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रक्यूरेटरेट की कार्य-रिपोर्टों,वार्षिक योजनाओं से जुड़ी रिपोर्ट,बजट-रिपोर्ट,अपराध-
मामलों संबंधी कानून के संशोधित मसौदे,12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के लिए प्रतिनिधियों की संख्या और चयन संबंधी प्रस्ताव-प्रारुप और हांगकांग व मकाओ दोनों विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों के चयन के लिए प्रस्ताव-प्रारुप पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।